Journo Mirror
भारत

मौलाना महमूद मदनी की मुसलमानों को सलाह, अगर कट्टरपंथियों की भीड़ में फस जाए तो डटकर मुकाबला करें, हथियार न डाले

हिंदुस्तान में मॉब लिंचिंग के बढ़ते मामलों को लेकर जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मेहमूद मदनी ने अफसोस जाहिर करते हुए मुस्लिम नौजवानों को सलाह दी हैं।

मौलाना मेहमूद मदनी ने कहा कि मुस्लिम नौजवान ऐसे मामलों में एहतियात बरते तथा जहां पर जान का खतरा हो या जहां पर अकेले पड़ सकते हो उन जगहों पर जाने से बचे।

अगर किसी से झगड़ा हो भी जाएं तो उस मामले को मुस्कुराते हुए सुलझाने की कोशिश करें. तथा झगड़े को आगे ना बढ़ने दे।

मौलाना महमूद मदनी के अनुसार “अगर इन सब के बावजूद भी कहीं फस जाएं तो फिर मौत से ना डरे. रहम की भीख ना मांगे क्योंकि उससे ज़ालिम और भी ज्यादा शेर बन जाता हैं।

राइट टू प्रोटेक्शन के अधिकार का इस्तेमाल करें. उसके बाद जो होगा देखा जाएगा. हथियार पहले से पहले ना डाले. डटकर मुकाबला करें।

रिज़वाना खान ने मौलाना महमूद मदनी की विडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “पहली बार है कि मैं मौलाना के इस बयान से पूरी तरह सहमत हूँ. बहुत महत्वपूर्ण और पॉजिटिव मैसेज़ दिया है. और दौर ए हाज़िर में इसी पॉजिटिविटी की मिल्लत ए हिन्द को ज़रूरत है. अच्छी बात है कि इस बयान में उन्होंने दारुल हरब को उन्होंने जन्नत या दारुल अमन नहीं कहा बहोत सराहना।

Related posts

Leave a Comment