Journo Mirror
भारत

बिजनौर: होली खेल रहें युवकों ने जबरन लगाया मुस्लिम परिवार को रंग, महिलाओं के साथ की बदसलूकी

प्यार, मुहब्बत और भाईचारे के त्यौहार होली को आजकल कुछ कट्टरपंथी नफ़रत का त्यौहार बनाने की कोशिश कर रहे है, जिसके कारण पूरा हिंदू समुदाय बदनाम हो रहा है।

ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश का है जहां होली खेल रहें गुंडों ने जबरन मुस्लिम परिवार के ऊपर रंग तो लगाया ही साथ ही महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की।

जानकारी के मुताबिक़, बिजनौर के धामपुर में खारी कुआं पर होली खेल रहे युवकों ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए मोटरसाइकिल सवार मुस्लिम परिवार को जबरन रोककर रंग लगाया. पीड़ितों ने रंग लगाने से मना किया तो उनके साथ बदसलूकी की गई एवं जबरन पानी भी डाला गया।

घटना से जुड़ी वीडियो मयूर कुमार पुष्पक और आकाश जोशी नामक युवकों ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड की है, वीडियो में दिख रहे सभी चेहरों की आसानी से शिनाख्त की जा सकती है।

इस घटना पर बिजनौर पुलिस का कहना है कि, वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है, आरोपियों की पहचान की जा रहीं हैं तथा पीड़ित परिवार से मिलकर उनसे तहरीर प्राप्त करने की कोशिश की जा रहीं है।

Related posts

Leave a Comment