पूरी दुनियां में मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत बढ़ती ही जा रहीं हैं जिसको देखते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मुस्लिमों के प्रति नफ़रत को समाप्त करने की बात कहीं।
जस्टिन ट्रूडो ने अपना बयान ज़ारी करते हुए इस्लामोफोबिया की निंदा की तथा मुसलमानों के खिलाफ नफरत को समाप्त करने का आह्वान किया।
जस्टिन ट्रूडो ने यह बयान क्यूबेक मस्जिद हमले की पांचवीं बरसी पर दिया. 2017 में मुसलमानों को निशाना बनाकर मस्जिद में हुई गोलीबारी में छह मुसलमान मारे गए तथा 19 घायल हुए थे।
जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस्लामोफोबिया अस्वीकार्य है. हमें इस नफरत को खत्म करने और अपने समुदायों को मुस्लिम कनाडाई लोगों के लिए सुरक्षित बनाने की जरूरत है. इसमें मदद करने के लिए, हम इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने का इरादा रखते हैं।”
Islamophobia is unacceptable. Full stop. We need to put an end to this hate and make our communities safer for Muslim Canadians. To help with that, we intend to appoint a Special Representative on combatting Islamophobia. More details here: https://t.co/sEiOYlLRaw
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 29, 2022
जस्टिन ट्रूडो के बयान का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने समर्थन करते हुए कहा कि “मैं प्रधानमंत्री JustinTrudeau की Islamophobia की स्पष्ट निंदा और इस समकालीन संकट से निपटने के लिए एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने की उनकी योजना का स्वागत करता हूं. कार्रवाई के लिए उनका समय पर आह्वान उस बात से प्रतिध्वनित होता है जो मैंने लंबे समय से तर्क दिया है. आइए इस खतरे को खत्म करने के लिए हाथ मिलाएं।”
I welcome Prime Minister @JustinTrudeau's unequivocal condemnation of #Islamophobia & his plan to appoint a Special Representative to combat this contemporary scourge. His timely call to action resonates with what I have long argued. Let us join hands to put an end to this menace
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 30, 2022
आपको बता दे कि 2021 में कनाडा के प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि मस्जिद पर हुए हमले में मरने वालों की याद में राष्ट्रीय स्मरण दिवस के रूप में मनाएंगे।