मध्य प्रदेश के इंदौर में गली गली घूम कर चूड़ी बेचना एक मुसलमान को भारी पड़ गया। कुछ तथाकथित हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की।
उत्तर प्रदेश का रहने वाला तस्लीम इंदौर में चूड़ी बेचता था जहा उसको कुछ तथाकथित आतंकियों की भीड़ ने पकड़ लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की एवं उसकी चूड़ियां भी छीन ली।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम एक्टिविस्टों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
इंदौर के कुछ मुसलमान आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव करने पहुंचे तो पुलिस ने उन पर भी एफआईआर दर्ज़ कर दी।
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अनुसार “मध्यप्रदेश के इंदौर मे कल चूड़ी विक्रेता तस्लीम को हिंदुवादी संगठनो के आतंकियो द्वारा बेरहमी से पीटा गया। जब इस घटना के विरोध में स्थानीय मुसलमानों ने थाने का घेराव किया तो 30 लोगों पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। राम राज्य मे ‘न्याय’ इसी को कहते हैं? शर्म है कि आती नही?
मध्यप्रदेश के इंदौर मे कल चूड़ी विक्रेता तस्लीम को हिंदुवादी संगठनो के आतंकियो द्वारा बेरहमी से पीटा गया। जब इस घटना के विरोध में स्थानीय मुसलमानों ने थाने का घेराव किया तो 30 लोगों पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। राम राज्य मे 'न्याय' इसी को कहते हैं? शर्म है कि आती नही? pic.twitter.com/jxlY8EfgIz
— Rashtriya Ulama Council (RUC) (@RUConline) August 23, 2021
न्याय के लिए थाने का घेराव करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही से लोगों में और गुस्सा बड़ गया तथा स्थानीय विधायक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खुलकर आवाज़ बुलंद की।
फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ हैं।