देशभर में चारों तरफ़ नफ़रत का बाज़ार गर्म हैं, हर तरफ़ से मुसलमानों को उकसाने की कोशिश की जा रहीं हैं, कहीं हेट स्पीच के ज़रिए मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है तो कहीं इस्लाम धर्म को टार्गेट किया जा रहा हैं।
हाल ही में एक युवक ने गाने के ज़रिए मुसलमानों के पवित्र स्थल मक्का और मदीना को निशाना बनाया हैं. अपने आपको को कथित गायक कहने वाले विकास बब्बर सिंघोलिया ने यूट्यूब पर गाने के साथ एक वीडियो पोस्ट की हैं जिसके बोल हैं कि “तेरे मक्के और मदीने में भी मेरा भोला पूजा जावे हैं”.
इस गाने के वॉयरल होने के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफ़ी गुस्सा हैं तथा आरोपी सिंगर के खिला़फ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग की जा रहीं हैं।
पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के मुताबिक़, इस गाने के द्वारा पवित्र धार्मिक स्थल “मक्का और मदीना” को निशाना बनाया गया है, काबे की तस्वीर को एडिट कर अरब के लोगों को भड़काने की कोशिश की गई है, गाने का लेखक, सिंगर, कोरियोग्राफर विकास बब्बर सिंघोलिया है जो कि दिल्ली के नरेला में रहता है।
दिल्ली पुलिस आपको त्वरित संज्ञान लेते हुए इस व्यक्ति पर कार्रवाई कर इस गाने को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से हटाना चाहिए, यदि इस व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई नही की गई यह गाना चल रही कावड़ यात्रा में हर डीजे पर गूंजेगा, जो कि फ़िज़ा में ज़हर घोलने का काम कर सकता है।
इस मामले पर पत्रकार श्याम मीरा सिंह का कहना हैं कि, विकास बब्बर सिंहोलिया नाम के इस गायक ने मुस्लिमों के पवित्र स्थान-मक्का को लेकर बेहूदा गीत बनाया है, आम हिंदुओं के पास भगवान शिव को समर्पित हज़ारों गीत हैं, लेकिन संघियों को शिव भी मक्का में नज़र आएँगे, दिल्ली पुलिस को इस सिंगर पर कार्रवाई करनी चाहिए।