कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव आखिरकार समाप्त हो गया। आज वोटों की गिनती भी पूरी हो गयी। कई उम्मीदवार जिनका परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा था उनके इंतेज़ार की घड़ी समाप्त हो गयी।
जीत के बाद भी प्रशासन द्वारा AIMIM के कई उम्मीदवारों के जीत की घोषणा प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा था। आज प्रशासन ने सारे सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए परिणाम की घोषणा कर दी है।
AIMIM ने इस बार के पंचायत चुनाव में भारी सफलता हासिल की है। AIMIM के कुल 23 उम्मीदवारों ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है। उत्तर प्रदेश में पार्टी की भारी सफलता से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ‘शौकत अली ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है।
Alhamduillah @aimim_national won 23 Seats in #UPPanchayatElection2021 #AIMIMUttarPradesh @asadowaisi @aimimupofficial
— Shaukat Ali (@imshaukatali) May 4, 2021
किन्तु सबसे ज़्यादा चर्चा इस बात की है कि AIMIM पार्टी की टिकट से दो हिन्दू महिलाओं ने पंचायत चुनाव में सफलता हासिल की है।
AIMIM पार्टी पर अक्सर ये आरोप लगता रहा है कि ये सिर्फ मुसलमानों की पार्टी है। ऐसे में दो हिन्दू महिलाओं का पंचायत चुनाव में जीतना AIMIM पार्टी को इस आरोप से बाहर निकलने में मदद करेगी।
उत्तर प्रदेश के बेलथरा से AIMIM की टिकट से ‘अंजली सिंह’ ज़िला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं।
बेलथारा से #AIMIM प्रतियाशी #अंजली_सिंह जिला पंचायत जीत चुकी हैं बहुत बहुत मुबारकबाद 💐💐
यह उन लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है जो कहते हैं ,#मजलिस सिर्फ मुस्लिम पार्टी है । @aimim_national https://t.co/XI9PYRfqeZ— AIMIM Lucknow (@AIMIMlucknow) May 4, 2021
AIMIM की टिकट से दूसरी हिन्दू उम्मीदवार जौनपुर के सुइथाकलां के वार्ड नं 12 से सरोज देवी ने जीत हासिल की है। उन्हीने अपने विरोधी को 182 वोटों के भारी अंतर से हराया है।
#जौनपुर_AIMIM वार्ड-12 से 182 वोटों से #सरोज_देवी ने जीत दर्ज हुई
आओ #मजलिस का दामन थाम लो ।✌️@aimim_national @imShaukatAli @asadowaisi pic.twitter.com/78UXgH7aw7— AIMIM Lucknow (@AIMIMlucknow) May 4, 2021
AIMIM महाराष्ट्र महिला विंग की अध्यक्ष ‘रिज़वाना खान’ ने सभी कामयाब उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा है कि ‘बेल्थरा से AIMIM प्रतियाशी अंजलि सिंह जिला पंचायत जीत चुकी हैँ बहुत बहुत मुबारकबाद यह उन लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है जो कहते हैं मजलिस मुस्लिम पार्टी है”
बेल्थरा से AIMIM प्रतियाशी अंजलि सिंह जिला पंचायत जीत चुकी हैँ बहुत बहुत मुबारकबाद यह उन लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है जो कहते हैं मजलिस मुस्लिम पार्टी है@asadowaisi pic.twitter.com/dEzCo6S1JN
— Rizwana Khan (@RizwanaKhanMIM) May 5, 2021