राजधानी दिल्ली में मौजूद वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को केंद्र की बीजेपी सरकार वापस लेने की तैयारी कर रहीं हैं, जिसको देखते हुए शहरी विकास मंत्रालय ने नोटिस भी जारी किया है।
बीजेपी सरकार के मंत्रालय ने बीते बुधवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों (मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तानों) को अपने कब्जे में लेने के लिए एक नोटिस जारी किया है. जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराज़गी हैं।
केंद्र सरकार का कहना हैं कि दिल्ली वक्फ बोर्ड की इन संपत्तियों में कोई हिस्सेदारी नहीं है और न ही वक्फ बोर्ड ने इसको लेकर कोई भी आपत्ति या दावा दायर किया है, इसलिए दिल्ली वक्फ बोर्ड से यह प्रॉपर्टी ली जा रही हैं।
इस मामले पर आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान का कहना हैं कि हम वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर किसी का भी कब्जा नहीं होने देंगे।
आपको बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में इन प्रॉपर्टी को वक्फ बोर्ड के हवाले किया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार यह प्रॉपर्टी अब वापस लेना चाहती हैं।