उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपनी जान गवां रहे है। गंगा किनारे लाशों का अंबार लगा है आवारा कुत्ते लाश नोच रहे है।
प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से निपटने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। शहरों के बाद अब कोरोना वायरस गांवो में तबाही मचा रहा है।
गांवों में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने “हर गांव मेरा गांव” अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत नोएडा के सभी गांवो में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाएंगा।
पंखुड़ी पाठक का कहना है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर कोविड राहत कार्य के क्रम में #हरगांवमेरा_गांव अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत नोएडा के सभी गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।
कांग्रेस महासचिव माननीय प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर कोविड राहत कार्य के क्रम में आज #हर_गांव_मेरा_गांव अभियान की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत #नोएडा के सभी गांवों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है । pic.twitter.com/ercJXyAqNR
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) May 18, 2021
पंखुड़ी पाठक के अनुसार प्राधिकरण का विकास सिर्फ सेक्टर तक सीमित है गांवो में कोई भी ध्यान नही दे रहा है इसलिए हमने गांव के लोगों की सुरक्षा के लिए यह अभियान शुरू किया है।
पंखुड़ी पाठक ने वाट्सएप नंबर 8860441490 ज़ारी करते हुए कहाँ है कि कोई भी वयक्ति सेनेटाइजेशन के लिए इस नंबर पर सूचना दे सकता है।