उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के दो सांसदों के खिलाफ कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसके बाद से यह भी कहा जा रहा है कि इनमें से एक सांसद की लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो सकती है।
कोर्ट ने सहारनपुर से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद इमरान मसूद पर 10 साल पुराने मामले में आरोप तय कर दिए है, जिसके बाद से इनकी सदस्यता पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
वहीं दूसरी तरफ रामपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के खिलाफ भी कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि, आगरा की फैमिली कोर्ट ने सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को उनकी पत्नी रूमाना परवीन को हर महीने 10 हजार रुपये मेंटिनेंस देने का आदेश दिया था, जिसका उन्होंने पालन नहीं किया है।
जिसकी वजह से सपा सांसद पर कोर्ट की अवहेलना करने एवं पत्नी का बकाया 5.30 लाख रुपये नहीं देने के कारण उनकी दिल्ली की प्रॉपर्टी कुर्क करने का आदेश दिया है।
इसके अलावा सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ कोर्ट ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ‘बोटी-बोटी’ वाले बयान देने के मामले में आरोप तय कर दिए हैं और जल्द ही इस मामले में फैसला भी आ सकता है।
जानकारी के मुताबिक, अगर इमरान मसूद को दो साल से अधिक की सजा हुई तो उनको अपनी सदस्यता भी गंवानी पड़ सकती है।