उत्तराखंड में मुस्लिम महिला एवं उसके दो नाबालिग बच्चों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया हैं जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
मामला देहरादून का हैं जहां पर एक 26 वर्षीय मुस्लिम महिला एवं उसके 8 और 3 साल के दो बच्चों को जबरन हिंदू धर्म में परिवर्तित कर दिया गया।
सोशल एक्टिविस्ट काशिफ़ अर्सलान के अनुसार, धर्म परिवर्तन का महिला ने ना सिर्फ विरोध किया बल्कि पुलिस में शिकायत भी की जिसके बाद धर्म परिवर्तन कराने वाला 35 वर्षीय राजेंद्र पंवार पर धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान टाईम्स को बताया कि, इस मामले में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम से संबंधित धाराओं और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (आपराधिक खतरा) के तहत 15 जून को नेहरू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
नेहरू कॉलोनी पुलिस विभाग के प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा के मुताबिक मामले की जांच जारी है, फिलहाल अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।