Journo Mirror
भारत

दिल्ली: भाजपा के कई नेता AIMIM में शामिल हुए, प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के ऐलान से पहले ही राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो चुकी है नेताओं का पार्टी छोड़ना एवं ज्वाइन करने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) ने नगर निगम चुनाव पूरी मज़बूती के साथ लड़ने का फैसला कर लिया है जिसके बाद से तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का एआईएमआईएम में शामिल होने का सिलसिला लगातार ज़ारी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता परवेज़ आलम ने अपने साथियों के साथ एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

परवेज़ आलम के साथ कर्दमपुरी के ज़िम्मेदार लोग भी एआईएमआईएम में शामिल हुए। भाजपा छोड़कर आए सभी नेताओं को एआईएमआईएम दिल्ली अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

भाजपा नेताओं के एआईएमआईएम में शामिल होने पर कलीमुल हफीज़ का कहना है कि “लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया। आज परवेज़ आलम बीजेपी छोड़कर और उनके साथ कर्दमपुरी दिल्ली के ज़िम्मेदार लोग एआईएमआईएम में शामिल हुए। सभी साथियों का एआईएमआईएम इस्तक़बाल करती है।

Related posts

Leave a Comment