इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर (IICC) का चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ लोग चुनाव को एक अलग मोड में ले जाने के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर माजिद तालिकोटी (Doctor Majid Talikoti) को बदनाम करने में जुटे हुए है, लगातार उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रहीं है लेकिन IICC के गलियारों में यह ख़बर चल रहीं है कि डॉक्टर माजिद को सिर्फ़ इसलिए बदनाम किया जा रहा है क्योंकी उनको पूर्व अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी और ज्यादातर मेंबर्स का समर्थन है इसलिए वह जीत के बेहद नज़दीक भी पहुंच चुके है।
आपको बता दें कि, डॉक्टर माजिद कैंसर स्पेशलिस्ट होने के साथ साथ सोशल एक्टिविस्ट भी है उन्होंने दिल्ली में स्थित एंग्लो अरेबिक स्कूल को माइनोरिटी स्टेटस दिलाने में भी काफ़ी अहम भूमिका निभाई है।
कोरोना काल में जब पूरा देश अपने घरों में कैद था तब डॉक्टर माजिद ने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई थीं और जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंचाए थे।
इसके अलावा डॉक्टर माजिद तालिकोटी ने एक ऐसा भी काम किया जिसके लिए हर मुसलमान उनको अपना आर्दश भी बना सकता है, डॉक्टर माजिद ने बोकारो में 600 बेड का हॉस्पिटल बनाया है जहां गरीबों का मुफ़्त इलाज कराया जाता है और लगभग 1 हज़ार लोगों को रोज़गार दिया जाता है।
डॉक्टर माजिद के मुताबिक अगर मैं 10 लोगों का ऑपरेशन करता हूं तो उनमें से लगभग 4 लोगों का मुफ्त में इलाज़ करता हूं. अब आप ख़ुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि एक ऐसा इंसान जो हमेशा जरूरतमंदों की मदद करता हो उसपर लगातार उल्टे सीधे आरोप लगाकर उनके विरोधी सिर्फ़ इसलिए बदनाम कर रहे है ताकि इस्लामिक सेंटर की गद्दी पर एक काम करने वाला आदमी ना बैठ सकें।
हालांकि डॉक्टर माजिद का कहना है कि जितने आरोप मुझ पर लग रहे है जैसे कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे RSS से संबंध है या RSS मुझे चुनाव लड़वा रही है यह सब गलत है. RSS को तो पता भी नहीं होगा कि वह मुझे चुनाव लड़वा रहे है और ना ही मुझे पता है कि RSS मुझे चुनाव लड़वा रही है।
इसके अलावा कुछ नेताओं के साथ भी डॉक्टर माजिद के फोटों शेयर करके उनपर RSS से जुड़े होने का आरोप लगाया जा रहा है जिसपर उनका कहना है कि, में पेशे से डॉक्टर हूं इसलिए मेरे पास सभी धर्म, जाति और राजनीतिक दलों के लोग इलाज़ कराने आते है, जिसके बाद कुछ लोगों से मेरे अच्छे संबंध भी बन जाते है इसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा सभी दलों के नेता शामिल है अब आप ख़ुद ही बताईए क्या इन लोगों के साथ बैठकर बातचीत करने से मैं उनकी पार्टी का मेंबर बन जाऊंगा, मेरे विरोधी सिर्फ मुझे बदनाम कर रहे है इनके पास इस्लामिक सेंटर को मज़बूत करने का विजन नहीं है इसलिए यह लोग उल्टे सीधे आरोप लगाकर सत्ता पर काबिज़ होना चाहते है।
कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फ़ैसला तो इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर के मेंबर्स को करना है लेकिन इतना बता दूं कि डॉक्टर माजिद सिराजुद्दीन कुरैशी की टीम से चुनाव लड़ रहे है और सिराजुद्दीन कुरैशी वह नाम है जिसने इस्लामिक सेंटर के चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जैसे बड़े लोगों को हराया है, इसलिए हर तरफ़ से यह ख़बर आ रहीं है कि इस बार डॉक्टर माजिद तालिकोटी की जीत लगभग तय है हालांकि अंतिम रिज़ल्ट तो 11 अगस्त की वोटिंग के बाद ही पता चलेगा।
IICC के चुनाव को लेकर पूर्व अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी का कहना है कि, हमारे पैनल के साथ इस्लामिक सेंटर के 70 फ़ीसदी मेंबर्स है इसलिए जीत हमारी लगभग तय है।