Journo Mirror
भारत

देश के जाने माने पत्रकार वसीम अकरम त्यागी को मिला महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड

जिस दौर में पत्रकारिता के नाम पर जमकर चाटुकारिता चल रहीं हो उस दौर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने वाले बहुत ही कम लोग बचे हैं।

इन बचे हुए पत्रकारों में एक नाम हैं वसीम अकरम त्यागी. यह हिंदुस्तान के जाने माने पत्रकार हैं जो गंभीर मुद्दों पर लगातार रिपोर्टिंग करते हैं।

हाल ही में बेहतरीन पत्रकारिता के लिए वसीम अकरम त्यागी को देश के बड़े अवॉर्ड महात्म गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से नवाज़ गया हैं।

वसीम अकरम त्यागी को महात्म गांधी एक्सीलेंस अवार्ड मिलने पर पूरे देश भर से बधाई मिल रहीं हैं।

खालिद अय्यूब ने बधाई देते हुए कहा कि “जाने माने पत्रकार वसीम अकरम त्यागी को पत्रकारिता के नाम पर चल रही चाटुकारिता के ज़माने में ईमानदार पत्रकारिता के लिए दिए गए महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड पर हम दिली मुबारकबाद पेश करते हैं और उनके रोशन मुस्तकबिल की भरपूर दुआ़एं भी।”

जुनेद खान ने कहा, जिस दौर में गोडसे का महिमामंडन किया जाना ‘देशभक्ती’ माना जाने लगे, जिस दौर मे गांधी के ‘हे राम’ पर गोडसेवादियों का ‘जय श्री राम’ नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा हो. उस दौर मे वसीम अकरम त्यागी जी को महात्मा एक्सिलेंस आवार्ड 2020 से नवाज़ा गया था।”

https://twitter.com/junedkhanBalai/status/1495676287112863744?s=19

Related posts

Leave a Comment