सिंघु बॉर्डर पर बीते रात रविवार को फायरिंग की घटना सामने आई हैं तीन लोग कार में सवार होकर आए और अचानक किसानों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग के बाद तुरंत हमलावर कार पर सवार होकर भाग जाते है जिस कार का फायरिंग में इस्तेमाल किया गया वो सफ़ेद रंग की चंडीगढ़ नंबर की ऑडी कार थी।
यह हमला सिंघू बॉर्डर के पास टीडीआई मॉल के पास हुआ था पुलिस के मुताबिक हमले में शामिल गाड़ी का नंबर चंडीगढ़ का है तो हमलावर भी चंडीगढ़ या पंजाब से हो सकते हैं ऐसा पुलिस का अनुमान है लेकिन पुलिस आस–पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और कार में सवार लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
इस घटना पर आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि यह हमला साजिश के तहत किया गया है ताकि हमारा शांतिपूर्ण आंदोलन बदनाम किया जा सके। साथ ही साथ किसानों ने यह भी कहा कि किसान फायरिंग से डर कर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे आंदोलन तभी खत्म होगा जब तक तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस नही ले लेती।
पिछले एक साल से दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं इससे पहले भी उनके उपर इस तरह के हमले हो चुके है लेकिन फिर भी किसान तीनो कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।