अमेरिका के सबसे बड़े मुस्लिम नागरिक अधिकार संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स (CAIR) ने फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसेंटिस के खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की है।
डीसेंटिस ने हाल ही में CAIR को “विदेशी आतंकवादी संगठन” घोषित कर दिया था, जिसे संगठन ने मानहानिकारक, राजनीतिक रूप से प्रेरित और असंवैधानिक बताया है।
टैम्पा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, CAIR-फ्लोरिडा की अंतरिम कार्यकारी निदेशक हिबा रहीम ने कहा कि गवर्नर का आदेश तथ्यों और कानून पर आधारित नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाई फ्लोरिडा ही नहीं, बल्कि पूरे अमेरिका में इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दे सकती है।
रहीम ने कहा कि यह निर्णय गवर्नर की “इजरायल फर्स्ट” नीति को दर्शाता है और फ्लोरिडा के मुस्लिम एवं फिलिस्तीनी अमेरिकियों की सुरक्षा की अनदेखी करता है।
CAIR ने स्पष्ट किया कि वह धर्म, अभिव्यक्ति और नागरिक स्वतंत्रता का समर्थन करता है तथा नागरिकों पर होने वाली हर प्रकार की हिंसा का विरोध करता है।
फ्लोरिडा का यह आदेश टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट द्वारा CAIR को आतंकवादी करार देने के तुरंत बाद आया है। टेक्सास वाले फैसले को CAIR पहले ही संघीय अदालत में चुनौती दे चुका है, और अब फ्लोरिडा में भी कानूनी लड़ाई शुरू होने जा रही है।
अपने आदेश में डीसेंटिस ने मुस्लिम ब्रदरहुड को भी आतंकवादी करार दिया और हमास पर यहूदियों को “जुडिया और सामरिया”—यानी कब्जे वाले वेस्ट बैंक—से मिटाने की कोशिश का आरोप लगाया।
हालाँकि, इन दावों को लेकर किसी भी ठोस सबूत का उल्लेख नहीं किया गया।
1994 में स्थापित CAIR अमेरिका का सबसे बड़ा मुस्लिम नागरिक अधिकार संगठन है। इसके कई मामले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे हैं, और यह संगठन लगातार फिलिस्तीन के समर्थन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करता रहा है।
हिबा रहीम और CAIR-फ्लोरिडा की नीति निदेशक मेगन अमेर ने गवर्नर पर आरोप लगाया कि वह अपने मुस्लिम और फिलिस्तीनी-निवासी नागरिकों की चिंताओं को नजरअंदाज करते हैं।

