Journo Mirror
भारत

गुजरात: खेड़ा में मुस्लिम युवकों को खंबे से बांधकर पीटने की घटना पर NHRC ने डॉक्टर मेराज हुसैन की शिक़ायत पर लिया संज्ञान, SP से मांगी रिर्पोट

गुजरात में मुस्लिम युवकों को पुलिस द्वारा खंबे से बांधकर बेरहमी से पीटने की घटना पर नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने लिया संज्ञान।

एनएचआरसी ने खेड़ा ज़िले के एसपी से इस मामले में अपनी रिर्पोट पेश करने के लिए कहा हैं।

आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले खेड़ा जिले के मटर तालुका के उन्थेला गांव में कुछ मुसलमानों को पुलिस कर्मियों ने नवरात्रि के दौरान गरबा पर पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इन लोगों को पुलिस वालो ने गांव में ले जाकर खंबे से बांधकर बेरहमी से पीटा था. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं थीं।

पुलिस के इस अमानवीय कृत्य की कांग्रेस नेता डॉक्टर मेराज हुसैन ने 9 अक्तूबर को नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में रिर्पोट दर्ज़ कराई थीं. जिसपर कमीशन ने संज्ञान लेते हुए एसपी से जवाब मांगा हैं।

डॉक्टर मेराज हुसैन के अनुसार, खेड़ा केस में NHRC में मेरी और कुछ अन्य लोगों द्वारा दर्ज की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए SP खेड़ा से एक्शन टेकन रिपोर्ट माँगी है. इसके इलावा इस मामले का संज्ञान लेते हुए गुजरात HC ने 15 पुलिसवालों को नोटिस देकर तलब भी किया है. हाईकोर्ट ने पुलिस की इस कार्रवाई को नियमों के विरुद्ध बताया हैं।

Related posts

Leave a Comment