Journo Mirror
भारत

टाइम मैगजीन ने PM मोदी को बताया कट्टर हिंदू नेता, मोदी पर मुसलमानों के अधिकार छीनने का भी आरोप लगाया

विश्व की प्रभावशाली टाइम मैगजीन ने 100 प्रभावशाली नेताओं की सूची ज़ारी की हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर एवं अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल किए हैं।

टाइम मैगजीन ने प्रभावशाली नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम छापते हुए लिखा हैं कि मोदी कट्टर हिंदू नेता है। वहीं तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को उदार छवि वाला नेता बताया हैं।

टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कट्टर हिंदू नेता बताते हुए कहा हैं कि मोदी ने भारतीय मुसलमानो के अधिकार खत्म किए हैं।

टाइम मैगजीन के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुस्तान की धर्मनिरपेक्षता को खत्म करते हुए देश को हिंदू राष्ट्रवाद की तरफ धकेल दिया हैं।

टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा हैं कि उन्होंने अपने खिलाफ बोलने वाले पत्रकारों को कैद करने एवं डराने धमकाने की भी कोशिश की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टाइम मैगजीन ने मानवाधिकार के लिए काम करने वाले NGO पर भी प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया है।

आपको बता दे कि टाइम मैगजीन इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को डिवाइडर इन चीफ का खिताब भी दे चुकी हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की छवि को काफ़ी नुकसान पहुंचा था।

Related posts

Leave a Comment