प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात का माहौल ख़राब करने की साजिश रची जा रही हैं, धार्मिक यात्रा पर कथित पथराव के बाद इलाक़े में हिंसा भड़क चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक़, खेड़ा जिले के ठासरा इलाके में 15 सितंबर को शिव यात्रा निकाली जा रहीं थीं, इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने मस्जिद के सामने कथित आपत्तिजनक नारे लगाए जिसके कारण हिंसा भड़क गई।
आरोप हैं कि यात्रा में मौजूद लोगों ने मस्जिद पर भी पथराव किया था जिसके बाद दोनों तरफ़ से पत्थरबाजी शुरू हो गई, इस दौरान 3 पुलिसकर्मी और 3 आम लोग घायल हुए हैं।
हालांकि SP राजेश गढ़िया का कहना हैं कि शोभा यात्रा हर साल निकाली जाती है. इस बार भी 700 से 800 लोग यात्रा में शामिल थे. जब यात्रा तीन-बत्ती इलाके में पहुंची तो कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद हिंसा भड़क उठीं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने तुरंत दंगाइयों पर काबू पा लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक़, हिंसा के बाद दंगाइयों ने एक दरगाह और मदरसे में भी तोड़फोड़ की है।
एक अन्य विडियो में कुछ लोगों को मस्जिद पर भी पथराव करते हुए देखा जा सकता हैं।
घटना के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हर जगह पुलिस तैनात है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैगमार्च भी किया हैं तथा 15 लोगों को गिरफ़्तार भी किया हैं।