उत्तराखंड के हलद्वानी में हुई हिंसा में अबतक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी हैं और लगभग 60 लोग घायल हुए हैं. हिंसा के बाद इलाक़े में दहशत का माहौल हैं, जिसके कारण लोग पलायन कर रहें हैं।
जानकारी के मुताबिक़, हलद्वानी हिंसा के बाद से अबतक लगभग 300 से अधिक मुस्लिम परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया हैं।
अमर उजाला की रिर्पोट के मुताबिक़, रविवार को सुबह पांच बजे से बरेली रोड पर कई परिवार सामान लेकर पैदल जाते दिखाई दिए, सवारी नहीं होने के कारण लोग 15 किलोमीटर पैदल चलकर लालकुआं पहुंचे तथा यहां से बरेली की ट्रेन पकड़कर यूपी के अलग-अलग शहरों में अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए।
जितने भी लोग घर छोड़कर गए हैं उन सभी के घरों पर फिलहाल ताले लगे हुए हैं, आरोप है कि इलाक़े के लोग पुलिस से डरकर पलायन कर रहे हैं।
पलायन कर चुके रामपुर निवासी यासिन का कहना है कि वह परिवार के साथ काम की तलाश में हल्द्वानी आया था और यहां हाईटेक किचन बनाने का काम करता था, लेकिन उनका कहना है कि मैं अब दोबारा हल्द्वानी काम करने नहीं आऊंगा।