Journo Mirror
भारत

हरियाणा: धार्मिक सद्भाव बढ़ाने के लिए स्कूल में हुआ नाटक का आयोजन, छात्राओं के हिजाब पहनने पर हिंदुत्ववादियों ने किया हंगामा, प्रिंसिपल ने मांगी माफी

सोनीपत के बदौली गांव में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बीते बुधवार को छात्रों के एक समूह ने सौहार्द और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए एक नाटक का आयोजन किया था।

नाटक के दौरान छात्राओं ने विभिन्न धार्मिक समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनसे जुड़ी पोशाकें भी पहनीं थी, जिसमें कुछ लड़कियों ने हिजाब भी पहना था।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, नाटक मंचन वाला दिन स्कूल में शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया, लेकिन जैसे ही नाटक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो हिंदुत्ववादियों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

खुद को अखंड हिंदू स्वाभिमान संगठन का अध्यक्ष बताने वाले मनीष राय ने कुछ ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल और शिक्षकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासन पर हिंदू छात्रों को हिजाब पहनाकर उनके धर्म के खिलाफ़ भड़काने का आरोप लगाया. विवाद बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई।

प्रधानाचार्य प्रवीण गुलिया ने हिंदुत्ववादियों को समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि स्कूल ने केवल एक बहु-धर्म कार्यक्रम आयोजित किया था तथा शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं को हिजाब पहनाया गया था. लेकिन वह लोग धक्का-मुक्की करते रहें।

जिसके बाद प्रिंसिपल द्वारा माफी मांगने और स्कूल परिसर में इस तरह के कार्यक्रम कभी न करने का वादा करने के बाद ही हिंदुत्ववादी वहां से गए।

Related posts

Leave a Comment