Journo Mirror
भारत

हरियाणा: माहे रमज़ान में पानी के लिए तरसे खिल्लुका गांव के मुसलमान, पंप ऑपरेटर ने कहा- CM के कहने पर भी पानी की सप्लाई नहीं करूंगा

हरियाणा में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, पंप ऑपरेटर की जिद के आगे किसी की भी नहीं चल रहीं हैं।

मामला पलवल जिले के खिल्लुका गांव का हैं, यह मुस्लिम बहुल गांव हैं जिसकी आबादी लगभग 10 हजार के करीब बताई जा रहीं हैं, माहे रमज़ान की वजह से ग्रामीणों को शहरी और इफ्तारी के वक्त पानी चाहिए होता हैं लेकिन पंप ऑपरेटर पानी नहीं देने की ज़िद पर अड़ा हुआ हैं।

पंप ऑपरेटर का कहना है कि वह मुख्यमंत्री के कहने पर भी पानी की सप्लाई नहीं करेगा. कर्मचारी की इस बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।

दैनिक भास्कर की रिर्पोट के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि जमीन के नीचे खारा पानी है, जो पीने के योग्य नहीं है. इस कारण हमे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की वाटर सप्लाई पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो रही है।

खिल्लुका गांव के नंबरदार याह्या खान का कहना हैं कि, बूस्टिंग स्टेशन के कर्मचारी से बात की गई तो उसका कहना था कि वह अपनी मर्जी से ही पानी की सप्लाई देगा।

ग्रामीणों के मुताबिक़ जन स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ पेयजल सप्लाई में लंबे समय से लापरवाही बरत रहा है. जिसके कारण लोगों को रमजान के महीने में भी सहरी एवं इफ्तारी के लिए पानी नहीं मिल रहा है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत भी दी जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ हैं।

Related posts

Leave a Comment