कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर हो रही है। तथा केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है।
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान दिल्लीवासियों को ऑक्सीजन एवं अस्पतालों में बेड की कमी का सामना करना पड़ा था जिसके कारण हज़ारो लोगों ने इलाज़ न मिलने के कारण अपने घरवालों को खोना पड़ा था।
स्वास्थय वयवस्था का दिवाला निकल चुका था अस्पतालों के बाहर लोग दम तोड़ रहे थे तथा शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह कम पड़ रही थी।
दिल्ली सरकार की नाकामियों एवं कुप्रबंधन को देखते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हत्या एवं आपराधिक लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
अनिल चौधरी का कहना है कि कोविड महामारी के नियंत्रण के लिए आधी अधूरी तैयारियों और कुप्रबंध के कारण दिल्ली सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है और केजरीवाल ने सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया। वक़्त है की अरविंद केजरीवाल पर हत्या व आपराधिक लापरवाही का मुकदमा दर्ज हो तथा उपराज्यपाल दिल्ली सरकार को बर्खास्त करें।
कोविड महामारी के नियंत्रण के लिए आधी अधूरी तैयारियों और कुप्रबंध के कारण दिल्ली सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है और केजरीवाल ने सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया।
वक़्त है की @ArvindKejriwal पर हत्या व आपराधिक लापरवाही का मुकदमा दर्ज हो तथा उपराज्यपाल दिल्ली सरकार को बर्खास्त करें।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 26, 2021
अनिल चौधरी का साफ कहना है कि सभी लोगों की मौत और अव्यवस्था की जिममेदार सिर्फ अरविंद केजरीवाल सरकार है इसलिए उनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए।