किस्मत जब साथ देती है तो इंसान को पता ही नही चलता कब मेरे सपने पूरे होने लगें। ऐसा ही दिल्ली पुलिस में तैनात हवलदार फिरोज आलम के साथ हुआ।
फिरोज आलम की कड़ी मेहनत और लगन ने उनको ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जहाँ पर बड़े-बड़े पुलिसकर्मी नही पहुँच पाते है।
फिरोज आलम दिल्ली पुलिस में सबसे निचली हवलदार की पोस्ट पर तैनात थे लेकिन उनके सपना यूपीएससी क्लियर करना था जिसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करते थे।
नौकरी और पढ़ाई एक साथ करके तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए फिरोज आलम ने आखिर यूपीएससी परीक्षा पास की तथा दिल्ली पुलिस में ही ACP बन गए।
फिरोज आलम उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के आजमपुर दहपा गाँव के रहने वाले है उन्होंने अपनी कामयाबी का क्रेडिट अपनी मेहनत,परिवार और साथियों को दिया है। फिरोज का कहना है कि उन्होंने यूपीएससी में जिस कैडर को चुना मुझें वही मिला