जय श्रीराम का धार्मिक नारा अब विवादित नारा बनता जा रहा हैं. हिंदू धर्म से संबंधित साधू संत भी अब खुलकर इस नारे का विरोध करने लगें हैं।
गुजरात से दिल्ली आए एक संत ने जय श्रीराम का नारा बोलने से इंकार कर दिया।
संत ने कहा कि जय श्रीराम का नारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नारा हैं, इसलिए अब साधू संत सन्यासी जय श्रीराम नहीं बोलेंगे।
बीजेपी ने जय श्रीराम के नारे को राजनीतिक नारा बना दिया हैं. भाजपा वाले जय श्रीराम का नारा लगाकर सांप्रदायिकता फैला रहें हैं. हिंदू-मुस्लिम के बीच लड़ाई करवा रहें हैं तथा मार काट करवा रहें हैं।
रवि नायर ने हिंदू संत की विडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा हैं कि “जय श्री राम साधु संतों का मंत्र नहीं है. लोगों को धर्म और जातियों के आधार पर बांटने के लिए सांप्रदायिकता, अशांति और हिंसा पैदा करने के लिए जय श्रीराम भाजपा का महज एक राजनीतिक नारा है।”
Jai Sri Ram is not a chant of sages and saints; it is merely a political slogan of the BJP to create communal unrest and violence to divide people on the line of religion and castes👇 pic.twitter.com/GU3kMtn4UN
— Ravi Nair (@t_d_h_nair) November 25, 2021