Journo Mirror
भारत

हैदराबाद: मवेशी लेकर जा रहें मुस्लिम व्यापारी पर कट्टरपंथियों ने किया हमला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ़्तार

हैदराबाद के घाट कसीर इलाके में बुधवार रात गाड़ी में मवेशी लेकर जा रहें एक मुस्लिम व्यापारी पर कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया और जमकर मार पिटाई की।

यह घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, पीड़ित बाजार से छह मवेशी खरीदकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान हमलावरों ने उनको रोका और मार पिटाई शुरु कर दी।

द आब्जर्वर पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस ने बताया कि, कथित तौर पर मदेचल जिला अध्यक्ष पवन रेड्डी के समर्थकों के एक समूह ने पीड़ित की गाड़ी पर हमला किया. युवा नेता और उनके समूह ने व्यापारी की गाड़ी को रोका और उसके साथ मारपीट की।

पुलिस ने हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एआईएमआईएम नेता मेला मिरसा रहमत ने हमले की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पीड़ित की पहचान आमिर खुरिशियन के रूप में हुई है, फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. आमिर के परिजनों ने प्रशासन ने न्याय की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment