तेलांगना से एक घटना सामने आईं है जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफ़ी नाराज़गी देखी जा रहीं हैं, मामला हैदराबाद स्थित एक दुकान का हैं।
जानकारी के मुताबिक़ मुशीराबाद थाना क्षेत्र में एक पटाखा विक्रेता की दुकान पर मौजूद कुछ पटाखे कुरान ए पाक आयत लिखे हुए पन्नों में लिपटे पाए गए थे।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने मुशीराबाद पुलिस स्टेशन के सामने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की।
जिसके बाद मुशीराबाद पुलिस स्टेशन के निरीक्षक ई. जहांगीर यादव ने एफआईआर दर्ज करके जांच के लिए पटाखे के नमूने एकत्र कर लिए हैं।
इस मामले को लेकर मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के प्रवक्ता मोहम्मद अमजदुल्ला खान खालिद का कहना है कि, मुशीराबाद में एक मीनार मस्जिद के सामने दुकान चलाने वाला एक स्थानीय विक्रेता कुरान की आयतों वाले कागजों पर पटाखे बेच रहा था।
हम प्रशासन से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के लिए तमिलनाडु के शिवकाशी स्थित पटाखा निर्माता और स्थानीय विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।