Journo Mirror
भारत

ईरान ने की इजराइल की घेराबंदी, 7 तरफ़ से कर सकता है हमला

फिलिस्तीन पर कब्जे की नियत से शुरू हुई जंग अब इजराइल के अस्तित्व के लिए खतरा बन चुकी है, क्योंकि अब यह जंग इजराइल और हमास या फिर इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच नहीं रही बल्कि यह जंग अब ईरान और इजराइल के बीच शुरू हो गई है।

ईरान अब फिलिस्तीन के समर्थन में खुलकर सामने आ गया है, ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागकर यह संदेश दे दिया है कि ईरान ख़ामोश नहीं बैठेगा।

ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने कहा है कि ये हमला हमास चीफ इस्माइल हानिया, हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और IRGC कमांडर अब्बास निलफोरोशान की मौत के जवाब में किया गया है।

इसके अलावा ईरान ने अब इजराइल को चारों तरफ़ से घेर लिया है, अगर ईरान चाहे तो इजराइल पर एक साथ 7 तरफ़ से हमला कर सकता है।

आपको बता दें कि, गाजा पट्टी में मौजूद हमास, वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के लड़ाके, लेबनान में हिज्बुल्लाह, इराक में पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस और बद्र संगठन, सीरिया में फातेमियों ब्रिगेड, यमन में हूती विद्रोही और बहरीन में अल-अश्तार ब्रिगेड नाम का संगठन एक्टिव है।

यह सभी संगठन कहीं न कहीं ईरान से भी जुड़े हुए है इसलिए ईरान जब चाहे 7 जगहों से हमला करके इजराइल को मिट्टी में मिला सकता है।

Related posts

Leave a Comment