जमात-ए-इस्लामी हिंद (Jamaat-e-Islami Hind) के अध्यक्ष सैयद सदातुल्ला हुसैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने फिलिस्तीनी राजदूत अदनान मोहम्मद जाबेर अबुलहैजा से मुलाकात की और गाजा (Gaza) में मौजूदा स्थिति के संबंध में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल ने समर्थन दिया और जमीनी स्तर पर चल रही स्थिति के बारे में जानकारी ली. फ़िलिस्तीनी राजदूत (Palestinian Ambassador) ने निरंतर समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया और फ़िलिस्तीनी मुद्दे का हमेशा समर्थन करने और उसके लिए खड़े रहने के लिए भारत (India) के नागरिकों की सराहना की।
प्रतिनिधिमंडल में JIH के उपाध्यक्ष मौलाना वलीउल्लाह सईदी फलाही, जेआईएच सचिव मोहम्मद अहमद, मोहिउद्दीन शाकिर के साथ एपीसीआर सचिव वसीक नदीम शामिल थे।
आपको बता दें कि, फिलिस्तीन (Palestine) और इजराइल (Israel) के बीच पिछले 10 दिनों से युद्ध चल रहा हैं तथा इजरायल द्वारा लगातार गाज़ा के रिहायशी इलाकों में बमबारी की जा रहीं हैं. हाल ही में इजरायल ने एक हॉस्पिटल पर भी बम बरसाए हैं जिसमें लगभग 600 लोगों की मौत हुई हैं।