तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद पूरी दुनियां में बवाल मचा हुआ है. जिसके बाद से लगातार इजराइल की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामनेई ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि, हमारे अज़ीज़ मेहमान को शहीद करके इजराइल ने ख़ुद को कड़ी सज़ा का पात्र बना लिया है।
खामनेई ने कहा है कि ईरान हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख की हत्या का बदला लेगा. अपराधी व आतंकवादी ज़ायोनी सरकार ने हमारे अज़ीज़ मेहमान को हमारे घर में शहीद कर दिया और हमें शोकाकुल कर दिया लेकिन उसने ख़ुद को कड़ी सज़ा का पात्र भी बना लिया है।
आपको बता दें कि हानिया बीते मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान गए थे।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद वह उत्तरी तेहरान के एक घर में ठहरे हुए थे, जहां गाइडेड मिसाइल से उनके ऊपर हमला किया गया है जिसके बाद ईरान ने इजराइल पर हानिये की हत्या का आरोप लगाया हैं।