Journo Mirror
India

जम्मू: वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अस्पताल में मुस्लिम डॉक्टरों की नियुक्ति पर हिंदू संगठनों का विरोध

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अस्पताल में मुस्लिम डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों की नियुक्ति को लेकर जम्मू में तनाव बढ़ गया है। युवा राजपूत सभा और कई अन्य हिंदू संगठनों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि श्रद्धालुओं द्वारा वित्त पोषित संस्थान में “हिंदुओं को नियुक्ति में प्राथमिकता” दी जानी चाहिए।

जम्मू में युवा राजपूत सभा के सदस्यों ने श्राइन बोर्ड अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि मंदिर द्वारा संचालित संस्थान में धार्मिक भावनाओं का सम्मान होना चाहिए।

संगठन का तर्क है कि चूँकि अस्पताल और मेडिकल संस्थान “हिंदू श्रद्धालुओं के धन से संचालित” होते हैं, इसलिए डॉक्टरों और स्टाफ में “हिंदू समुदाय की प्राथमिकता” होनी चाहिए।

आपको बता दें कि विवाद तब भड़का जब यह जानकारी सामने आई कि श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (SMVDIME) में 2025–26 के पहले एमबीबीएस बैच में चयनित 50 छात्रों में से 42 मुस्लिम, 7 हिंदू और 1 सिख छात्र हैं।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और राष्ट्रीय बजरंग दल ने इसे “धार्मिक असंतुलन” बताते हुए विशेष कोटा या वरीयता की मांग की।

1 नवंबर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को लिखे पत्र में विहिप महासचिव बजरंग बागड़ा ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर मुस्लिम छात्रों का चयन “धार्मिक असंतुलन” पैदा करता है।

उन्होंने आग्रह किया—

“श्राइन बोर्ड से जुड़ी संस्थाओं को श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का उचित ध्यान रखना चाहिए और संस्था की प्रतिबद्धता तथा पहचान कमजोर नहीं होनी चाहिए।”

बागड़ा ने बोर्ड से नियुक्ति और प्रवेश नीतियों की समीक्षा करने तथा “संस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए हिंदू शिक्षकों और कर्मचारियों” को नियुक्त करने की अनुशंसा की।

Related posts

Leave a Comment