कर्नाटक में हार से बौखलाए भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता के. एस. ईश्वरप्पा ने माहौल बिगाड़ने के लिए एक बार फिर से विवादित बयान दिया हैं।
ईश्वरप्पा ने कहा, जहां भी मुगलों ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई हैं उन सभी जगहों पर मस्जिदों को तोड़कर मंदिर बनाया जाएगा।
हवेरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, अगर मुसलमान नहीं होते तो कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई होती, कांग्रेस के लिए मुस्लिम उनका परिवार है, कर्नाटक में कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों की वजह से ही वजूद में है।
पत्रकार इमरान ख़ान ने बीजेपी नेता की वीडियो शेयर करते हुए लिखा की, भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि मुगलों द्वारा बनाई गई मस्जिदों को ढहा दिया जाएगा. जिस तरह अयोध्या में हुआ. काशी, मथुरा में भी ऐसा ही होगा।
हम नई मस्जिदें नहीं तोड़ेंगे. केवल उन्हें तोड़ेंगे जो मन्दिरों पर बनी हैं. काशी विश्वनाथ में भी ऐसा ही होगा, मथुरा के कृष्ण मंदिर में भी ऐसा ही होगा, जितने भी मंदिर मुगलों ने तोड़े थे और मस्जिद बनाई थी, आज या कल मस्जिदें तोड़ दी जाएंगी और मंदिर बनाई जाएंगी, हम नई मस्जिदें नहीं तोड़ेंगे, सिर्फ मंदिर पर बनी मस्जिदें गिराएंगे, आज या कल या 50 साल बाद।