Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: सरकारी स्कूल की टीचर ने मुस्लिम छात्रों से कहा- “यह देश तुम्हारा नहीं हैं, तुम लोग पाकिस्तान चले जाओ”

उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर और दिल्ली के गांधी नगर के बाद अब कर्नाटक से भी एक शिक्षक द्वारा मुस्लिम छात्रों को आपत्तिजनक शब्द बोलने की घटना सामने आईं हैं।

शिवमोगा जिले के एक सरकारी स्कूल की टीचर ने मुस्लिम छात्रों को कथित तौर पर पाकिस्तान जाने को कहा है, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा हैं।

घटना 31 अगस्त की बताई जा रही है, मंजुला देवी नाम की टीचर 5वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी दो मुस्लिम छात्र आपस में झगड़ने लगे. इसी दौरान टीचर ने दोनों छात्रों को डांटते हुए कहा कि, यह तुम्हारा देश नहीं है, यह हिंदुओं का देश है. आपको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. आप हमेशा के लिए हमारे गुलाम हैं।

इस मामले की जानकारी जब जनता दल (सेक्युलर) के नेता ए. नज़रुल्लाह को मिली तो उन्होंने टीचर के ख़िलाफ़ शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई।

नज़रुल्लाह के मुताबिक़, जब बच्चों ने हमें इस घटना के बारे में बताया तो हमारे होश उड़ गए. फिलहाल शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक का तबादला कर दिया हैं और जांच ज़ारी हैं।

Related posts

Leave a Comment