Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: लड़की को चॉकलेट देने पर भीड़ ने मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने 6 लोगों पर FIR दर्ज़ की

भारत में मुसलमानों के खिलाफ़ हेट क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें है, मुस्लिम पहचान के कारण निशाना बनाकर बेरहमी से पीटा जाता हैं।

ताज़ा मामला कर्नाटक का हैं एक लड़की को चॉकलेट देने पर भीड़ ने मुस्लिम छात्र की बेरहमी से पिटाई की।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, कर्नाटक के विटला तालुक के वीर कंबा गांव के रहने वाला मोहम्मद शाकिर मंगलुरू के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई करता हैं, 5 जनवरी को कॉलेज खत्म होने के बाद वो घर जाने के लिए बस में बैठा।

बस में सफर के दौरान शाकिर ने बगल में बैठी एक लड़की को चॉकलेट ऑफर कर दी. जिसके बाद कुछ लोग बस में घुस आए और शाकिर को पीटने लगे।

इस घटना की रिपोर्ट शाकिर ने विटला थाना में दर्ज कराई हैं, जिसपर दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनावने के कहा कि इस मामले में चंद्रशेखर, प्रज्वल, रोहित और तीन अन्य लोगों के खिलाफ धारा 143, 147, 149 और 323 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली हैं तथा जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment