केंद्र सरकार द्धारा लगातार देश की सरकारी संपत्तियों रेलवे, एयर इंडिया, एमटीएनएल और एलआईसी को बैचने के विरोध में आवाजे बुलंद होनी शुरु हो चुकी हैं।
ऑल इंडिया परिसंघ (AIP) ने आने वाली 18 सितम्बर को निजीकरण के विरूद्ध जंतर मंतर पर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया हैं।
परिसंघ के अनुसार इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए देश भर से लोग आ रहें हैं तथा अलग-अलग प्रदेशों में इस आंदोलन से लोगों को जोड़ने की मुहिम भी चलाई जा रहीं हैं।
ऑल इंडिया परिसंघ के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद उदित राज का कहना हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार मौद्रीकरण के नाम पर देश की संपत्ति का निजीकरण करके उसको औने-पौने दामों में बेच रहीं हैं। जिसके खिलाफ हम 18 सितम्बर को जंतर-मंतर पर प्रीतिवाद प्रदर्शन करेंगे।
यह बहुत जरूरी है। pic.twitter.com/NTvFCH0C3B
— All India Parisangh (AIP) (@aiparisangh) September 14, 2021
ऑल इंडिया परिसंघ के अनुसार “हमारा स्पष्ट संदेश हैं कि हम किसी भी राजनैतिक दल के समर्थक नहीं हैं जो निजीकरण का विरोध और आरक्षण का समर्थन करेगा परिसंघ उसका साथ देगा।