उत्तर प्रदेश में एक युवक को अपनी धार्मिक आस्था की हिफ़ाज़त करना इतना महंगा पड़ गया कि पुलिसकर्मियों ने थाने में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
मामला कौशांबी के कोखराज स्थित दरवेशपुर गांव का हैं जहां पुलिसकर्मी मस्जिद के अंदर लगे लाउडस्पीकर को उतारने आए थे, इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियों मस्जिद में जूते पहनकर घुस गए।
अपनी धार्मिक भावना आहत होती देख जुनैद नाम के एक युवक ने शोर मचाकर पुलिसकर्मियों को जूता उतारने के लिए कहा तो इस बात से नाराज पुलिस वालों ने जुनैद को हिरासत में ले लिया और सरकारी जीप में बैठाकर चौकी ले गए।
आरोप है कि वहां पर जुनैद के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करते हुए बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित के शरीर पर काफी ज्यादा चोट के निशान भी थे।
पीड़ित जुनैद ने दैनिक भास्कर को बताया कि चौकी से छूटने के बाद मैं अपने परिजन के साथ जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर मेरा इलाज कराया गया।
इसके बाद मैने एसपी ऑफिस पहुंचकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत की, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने मेरी शिकायत पर जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।