Journo Mirror
भारत

कुंभ मेला:- गंगा के पानी में कोरोना पॉजिटिव साधुओं के स्नान से महामारी फैल सकती है,वैज्ञानिक चिंतित

हरिद्वार महाकुंभ में इस बार साधु-संतों ने कोरोना वायरस के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई है जिसके कारण यहां पर हज़ारो की संख्या में कोरोना पॉजिटिव साधु-संत निकले है।

कोरोना पॉजिटिव साधुओं के गंगा में डुबकी लगाने एवं स्नान करने से विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक चिंतित है। तथा गंगा के पानी के जरिए महामारी फैलने की आशंका जाहिर की है।

महाकुंभ में इस बार 49 लाख से अधिक साधुओं एवं श्रृद्धालु ने डुबकी लगाई है जिनमें से तीन हज़ार के लगभग कोरोना पॉजिटिव पाएं गये है। तथा कुछ श्रृद्धालु एवं साधु अपने-अपने निवास पर जाकर भी कोरोना पॉजिटिव हुए है।

कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि अस्पताल में हैं। तथा महामंडलेश्वर कपिल देव दास की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

रुड़की विश्वविद्यालय के वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाक्टर संदीप शुक्ला ने चिंता जाहिर करते हुए कहाँ कि अगर एक भी कोरोना पॉजिटिव साधु या श्रृद्धालु ने गंगा में डुबकी लगाई है तो उससे जबरदस्त महामारी फैलने की आशंका है।

डाक्टर संदीप शुक्ला के अनुसार कोरोना वायरस ड्राई सरफेस और मेटल की तुलना में नमी और पानी में ज्यादा सक्रिय रहता है। तथा वायरस सामान्य तापमान में ज्यादा जिंदा रहता है।

माइक्रो बायोलॉजिस्ट का दावा है कि कोराना वायरस पानी में कई दिनों तक एक्टिव रह सकता है जिसके कारण गंगा का पानी बहाव के साथ संक्रमण भी फैला सकता है।

Related posts

Leave a Comment