Journo Mirror
भारत राजनीति

ऑक्सीजन आपूर्ति समय पर नहीं होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा।

बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बालाजी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा दायर एक याचिका के सुनवाई के दौरान समय से हॉस्पिटल को ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति नहीं किए जाने पर केंद्र सरकार को लताड़ते हुए कहा कि भीख मांगिए या चोरी कीजिए, अस्पतालों को ऑक्सीजन की अविलंब आपूर्ति कीजिये।

इस याचिका में कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छह मैक्स अस्पताल हैं और 1400 COVID-19 रोगियों का इलाज कर रहे हैं फिर भी हमे समय से ऑक्सीजन नही मिल रहा है जिसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि हम ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को मरते हुए नही छोड़ सकते है साथ ही साथ केंद्र सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया को देखते हुए कहा कि “ऐसा लगता है कि मानव जीवन राज्य के लिए महत्वपूर्ण नहीं है”।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के अस्पतालों को “ऑक्सीजन” प्रदान करने का आदेश दिया साथ ही साथ अदालत ने केंद्र सरकार से कहा, आप ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए नए रास्तों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी के कारण स्थिति गंभीर हो गई है लगातार लोगों की मौत हो रही है लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन फिर भी सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर गंभीर नहीं है।

Related posts

Leave a Comment