Journo Mirror
भारत

स्वीडन में कुरान ए पाक जलाए जाने के ख़िलाफ़ एकजुट हुए भारत-पाकिस्तान, UN में भारत ने किया पाकिस्तान के प्रस्ताव का समर्थन

स्वीडन में कुरान ए पाक जलाए जाने के बाद से पूरी दुनियां में हंगामा मचा हुआ हैं, इस्लामिक मुल्कों के साथ साथ गैर इस्लामिक मुल्क भी इस शर्मनाक हरक़त का खुलकर विरोध कर रहें हैं।

संयुक्त राष्ट्र में भी इस मुद्दे को लेकर आपात बैठक बुलाई गईं हैं, पाकिस्तान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में धार्मिक घृणा से जुड़ा एक प्रस्ताव पेश किया है।

हालांकि पाकिस्तान के इस प्रस्ताव पर कई देशों ने असहमति जताई है. लेकिन उसके बावजूद भी संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया हैं।

इस मुद्दे पर अब तक ख़ामोश रहने वाले भारत ने भी पाकिस्तान के इस प्रस्ताव का समर्थन किया हैं. आपको बता दें कि, भारत के समर्थन के बाद से इस प्रस्ताव को और ज्यादा गंभीरता से लिया जा रहा हैं।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के मुताबिक, 57 इस्लामिक देशों के संगठन OIC की ओर से पाकिस्तान ने एक प्रस्ताव पेश किया गया हैं जिसमें स्वीडन समेत कई घटनाओं का जिक्र है और जिनकी निंदा की गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि, UNHRC में कुल 47 सदस्य हैं. जिनमें से अर्जेंटीना, चीन, क्यूबा, ​​​​भारत, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और वियतनाम समेत कुल 28 देशों ने पाकिस्तान के इस प्रस्ताव का समर्थन किया. वहीं अमेरिका, यूके, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी समेत 12 देशों ने इस प्रस्ताव को लेकर अपना विरोध जताया।

Related posts

Leave a Comment