Journo Mirror
भारत

टीपू सुल्तान पार्टी ने पढ़ाया तेजिंद्र बग्गा को संविधान का पाठ, बोले- आर्टिकल 30 हमें मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने का अधिकार देता हैं

कर्नाटक में हिजाब को लेकर हुए विवाद पर बीजेपी नेता तेजिंद्र पाल बग्गा ने मुस्लिमों को धमकी दी, जिसके बाद टीपू सुल्तान पार्टी ने उसको संविधान का पाठ पढ़ाया।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) यूथ के राष्ट्रीय सचिव तेजिंद्र पाल सिंह बग्गा ने मुस्लिमों को धमकी देते हुए ट्विट किया कि “तुम मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाओगे, हम यूनिफार्म सिविल कोड लाएंगे।”

इसपर टीपू सुल्तान पार्टी ने तेजिंद्र बग्गा को संविधान का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि “सुन बग्गा तू तो ठहरा WhatsApp यूनिवर्सिटी का छात्र, तो तेरे ज्ञान के लिए बता दूँ की भारत के संविधान का आर्टिकल 30 हमें मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का अधिकार देता है,फिर तू क्या तेरे पप्पा भी हमें यूनिवर्सिटी बनाने से रोक नहीं सकते।”

https://twitter.com/TSP4India/status/1492400469741912068?t=ILk-jNp9IgPcqvaXTOturA&s=19

टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शेख सादिक ने कहा, अगर बीजेपी के नेताओं में दम है तो पंजाब चुनाव प्रचार में यूनिफॉर्म की बात करे, फिर देखना बीजेपी के नेताओं को जनता कहां कहां जूते मारती।”

टीपू सुल्तान पार्टी ने कहा, सुनो बग्गा हम यूनिवर्सिटी भी बनाएँगे और उस यूनिवर्सिटी से कलाम भी पैदा करेंगे क्योंकि ये मेरे देश के भविष्य का सवाल है,आप रोक सको तो रोक लो।”

टीपू सुल्तान पार्टी से मिले ज्ञान पर तेजिंद्र बग्गा भड़क गया तथा उसने कहा “सुन टीपू तेरे बाप की औकात नही है मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की. ज्यादा बकवास करेगा इतने जूत्ते पड़ेंगे टीपू अलग हो जाएगा सुल्तान अलग।”

इसका जवाब देते हुए टीपू सुल्तान पार्टी ने कहा, कुटाई तो यूपी में भाजपा के नेताओं की हो रही हैं,यक़ीन ना हो तो यूपी में जाके देख लो, रही बात यूनिवर्सिटी की तो सुनो,AMU जामिया तो झांकी है पूरे भारत में यूनिवर्सिटी बनाना बाक़ी है।”

Related posts

Leave a Comment