गुजरात के एक मदरसे में पढ़ने जा रहें 25 बच्चों को जबरन ट्रेन से उतारने के मामले ने तूल पकड़ लिया हैं, सोशल मीडिया यूज़र इस कार्यवाही की निंदा कर रहें हैं।
जानकारी के मुताबिक़ बिहार के किशनगंज और अररिया ज़िले के रहने वाले कुछ बच्चों का एडमिशन गुजरात के सूरत में स्थित एक मदरसे में हो गया था, जिसके बाद यह लोग पढ़ने के लिए मुजफ्फरपुर से अवध एक्सप्रेस में सवार होकर सूरत जा रहें थे।
इन बच्चों को संख्या लगभग 25 थीं, सभी ने कुर्ता-पजामा पहन रखा था और सिर पर टोपी थीं, जैसे ही ट्रेन नरकटियांगज जंक्शन पर पहुंची तो रेलवे सुरक्षा अधिकारियों ने इन सभी बच्चों को ट्रेन से उतार लिया।
रेलवे अधिकारियों ने यह कार्यवाही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के निर्देश पर की थीं, चाइल्डलाइन टीम में शामिल नितेश कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन में बाल मजदूरी करने के लिए बच्चों को विभिन्न प्रदेशों में भेजा जा रहा है।
बच्चों के साथ मौजूद जिम्मेदार मोहम्मद राशिद ने बताया कि वह छात्रों को लेकर ईद की छुट्टी के बाद मदरसा में पहुंचाने के लिए जा रहे थे. सभी छात्रों के पास मदरसे का आईकार्ड और ट्रेन के टिकट भी थे।
उसके बावजूद चाइल्डलाइन टीम ने सभी छात्रों को जबरन ट्रेन से उतार लिया, जिसके कारण सभी छात्रों की ट्रेन छूट गई हैं।
हालांकि चाइल्डलाइन टीम का कहना है कि,बच्चों के परिजनों के आने तक उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा और उनको परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।