Journo Mirror
भारत

लखीमपुर खीरी कांड: आशीष मिश्रा को मिली जमानत, मोहम्मद वसीम बोले- आशीष मिश्र को बेल, उमर खालिद को जेल

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता के बेटे आशीष मिश्रा टेनी को इलाहाबाद हाई कोर्ट की बेंच ने ज़मानत दे दी हैं।

आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं इनपर आरोप हैं कि “इन्होंने निहत्थे किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी जिसमें पांच किसानों की मौत हुई थीं।”

जिसके बाद पुलीस ने आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. और 124 दिन बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनको जमानत दे दी है।

आशीष मिश्रा के वकील सलिल श्रीवास्तव ने जमानत मिलने का आधार बताते हुए कहा कि गाड़ी आशीष मिश्रा नहीं, बल्कि ड्राइवर हरिओम मिश्रा चला रहा था और उन्होंने अपने बचाव में गाड़ी चढ़ाई थी. इसलिए ड्राइवर के अपराध की सजा अशीष मिश्रा को नहीं मिल सकती।

अशीष मिश्रा को ज़मानत मिलने पर कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम ने हमला बोलते हुए कहा कि “आशीष मिश्र ‘टेनी’ को बेल, उमर खालिद को जेल।”

Related posts

Leave a Comment