संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है, मुस्लिम संगठनों से लेकर तमाम राजनेता इस फैसले की निंदा कर रहें है।
प्रशासन के इस फैसले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपना बयान ज़ारी करते हुए कहा है कि, सरकार ना तो स्कूल खुलवाती है और ना ही अस्पताल।
असदुद्दीन ओवैसी के मुताबिक़, संभल की जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है. मुल्क के किसी भी कोने में चले जाइए, वहाँ की सरकार ना तो स्कूल खुलवाती है, ना अस्पताल. अगर कुछ बनाया जाता है तो वो है पुलिस चौकी और शराब खाने।
सरकार के पास किसी और चीज़ के लिए पैसे नहीं होते, बस पुलिस चौकी और शराब खाने के लिए पैसे होते हैं. डेटा खुद ये कहता है कि मुसलमानों के इलाकों में सबसे कम सरकारी सुविधाएँ फ़राहम की जाती हैं।
आपको बता दें कि, जामा मस्जिद के पास बन रहीं पुलिस चौकी का आज पंडित को बुलाकर भूमि पूजन भी किया गया है. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया है. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने भूमि पूजन कराया।