इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति का अज़ान से संबंधित मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा थी कि इससे पहले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र ने भी अज़ान को लेकर आपत्ति जता दी।
बीएचयू के छात्र ने सुबह की अज़ान पर आपत्ति जताते हुए कहाँ है कि मेरी नींद पूरी नही हो पाती है तथा पढ़ाई में भी दिक्कत होती है। मस्जिद में लगें लाउडस्पीकर इतने तेज़ है कि सोना बहुत मुश्किल हो जाता है।
छात्र का कहना है कि में पीएचडी स्कालर हूँ में अज़ान की आवाज़ से पीएचडी की तैयारी अच्छे से नही कर पा रहा हूँ। तथा मस्जिद से आने वाली आवाज़ से परेशान हो गया हूँ।
छात्र ने अपनी शिकायत ट्वीटर के माध्यम से बनारस पुलिस एवं डीजी से की है। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मामलें की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी अज़ान पर आपत्ति जताते हुए कहाँ था कि अज़ान की आवाज़ से मेरी नींद में खलल होती है जिस पर प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही लेते हुए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया।