NDTV के पत्रकार कमाल खान की मौत पर लोगों ने खुशी का इज़हार किया
BBC न्यूज़ की फेसबुक पोस्ट पर लोगों हंसी वाली प्रतिक्रिया दी, ऐसा करने वालों की तादाद सैकड़ों में थीं

अपनी पत्रकारिता के ज़रिए पूरे देश में पहचाने जाने वाले कमाल ख़ान की मौत पर कुछ कट्टरपंथियों ने किया खुशी का इज़हार।
NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हार्ट अटैक से हो हुआ था. कमाल 22 साल से NDTV के साथ जुड़े हुए थे।
कमाल खान ने देर रात तक रिपोर्टिंग की. सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई।
कमाल खान की मौत पर पत्रकारिता के साथ साथ पूरे देश ने शोक मनाया. लेकिन कुछ बेशर्म लोग उनकी मौत पर भी खुशी का इज़हार कर रहें थे।
बीबीसी हिंदी ने जब कमाल खान की मौत की ख़बर फेसबुक पर पोस्ट की तो सैकड़ों लोगों ने उस पोस्ट पर खुशी वाले रिएक्शन भेजे. मानों जैसे उनकी मौत की वह कब से दुआ कर रहें थे।
मुस्लिम एक्टिविस्ट अली सोहराब के अनुसार “जो कमाल खान सेक्युलरिज़्म व लिब्रलिज़्म की खातिर राम (हिंदू देवता) के कसीदे पढ़ता था, “कमाल के राम” से रिपोर्टिंग/प्रोग्राम तक किया… आज उस शख्स की मौत पर हिंदू समाज के लोगों ने ख़ुशी मनाई।”
जो #KamalKhan सेक्युलरिज़्म व लिब्रलिज़्म की खातिर राम (हिंदू देवता) के कसीदे पढ़ता था, "कमाल के राम" से रिपोर्टिंग/प्रोग्राम तक किया… आज उस शख्स की मौत पर हुनूद समाज के लोगों ने ख़ुशी मनाई…👇 pic.twitter.com/deIYhy8pqR
— काकावाणी (4.0) کاکاوانی (@007QaQaAli) January 14, 2022