Journo Mirror
India

लखनऊ: नवजात बच्चें की जान बचाने के लिए नदी में कूदे 4 मुस्लिम बच्चें, अपनी जान की बाज़ी लगाकर बचाया, राज्यपाल ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश में चार नाबालिग मुसलमान बच्चों ने अपनी जान पर खेलकर एक नवजात बच्चें की जान बचाई हैं जिसके बाद से पूरा देश इन बच्चों की हिम्मत को सलाम कर रहा हैं।

मामला लखनऊ का हैं, कुड़ियाघाट के पास एक शख्स अपने नवजात बच्चें को नदी में फेंककर वहां से भाग जाता हैं, यह दृश्य नदी के पास खेल रहे कुछ मुस्लिम बच्चें देख रहें होते हैं।

उनमें से चार बच्चें तौसीफ, हसीब, अहसान और गुफरान अपनी जान की बाज़ी लगाकर नदी में कूद जाते हैं और उस बच्चें को सही सलामत बाहर निकालकर ले आते हैं।

इसके बाद यह लोग बच्चे को अपने घर ले जाकर पिता वारिस को सौंप देते हैं, वारिस उसे अपनी निसंतान बहन को दे देते हैं, तभी पुलिस को सूचना मिल जाती हैं और पुलिस उस बच्चें को चाइल्डलाइन वालों के हवाले कर देती हैं।

जैसे ही यह ख़बर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को सुनाई देती हैं तो वह तुरंत उन चारों बच्चों की हौसला अफजाई के लिए अपने घर बुलाकर सम्मानित करती हैं।

Related posts

Leave a Comment