Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: शामली में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मनीष ने बीमार मुस्लिम महिला को धक्के मारकर भगाया

उत्तर प्रदेश में भगवान का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर का शैतानी रूप सामने आया हैं, सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने बीमार महिला को धक्के मारकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया।

मामला शामली के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का हैं, जहां पर मेहरबान नामक मुस्लिम युवक अपनी बेटी का इलाज़ कराने आया था, इसी दौरान उसके साथ मनीष नाम के डॉक्टर ने बदतमीजी करते हुए बाहर भगा दिया।

समाचारपत्र इंकलाब की ख़बर के मुताबिक़ मेहरबान ने बताया कि, मैने अपनी बेटी सायरा का पथरी का ऑपरेशन कराया था, जिस के बाद उसकी टांगों में तकलीफ़ होने लगीं तो मैने डॉक्टर मनीष से संपर्क किया तथा अपनी बेटी की बीमारी के बारे में बात की, इसी दौरान हमारी बहस हो गईं।

जिसके बाद डॉक्टर नाराज़ हो गया तथा अस्पताल आने पर नतीज़ा भुगतने की धमकी दी, मैं किसी तरह हिम्मत करके बेटी की पट्टी कराने अस्पताल गया तो डॉक्टर ने पट्टी करने से मना कर दिया तथा मेरी बीमार बेटी को धक्के मार कर भगा दिया।

इसके बाद डॉक्टर ने पीड़ित को पुलिस के माध्यम से थाने में बुलवाया तथा बाप और बेटी दोनों को गलियां भी दी. जब पीड़ित थाने से अस्पताल गए तो डॉक्टर भी उनके पीछे पीछे अस्पताल आ गया और बदसलूकी करते हुए लड़की और उसके साथ वाले लोगों को बाहर भगा दिया।

Related posts

Leave a Comment