मध्य प्रदेश में हिंदुत्ववादी संगठन के लोग खुलेआम प्रदेश का माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन सत्ताधारी पार्टी और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हैं।
15 अगस्त को जहां पूरा देश एक तरफ़ आज़ादी का जश्न मना रहा था वहीं दूसरी तरफ़ मध्य प्रदेश में कथित बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे कट्टरपंथी संगठनों के लोग माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे थे।
गुना ज़िले में आज़ादी का जश्न मनाते हुए तिरंगा यात्रा निकाल रहें मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच में घुसकर हिंदुत्ववादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम जैसे धार्मिक नारे लगाए जिससे शहर का माहौल खराब हो गया।
पत्रकार काशिफ़ काकवी ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि, 15 अगस्त गुना ज़िले में मुस्लिमों द्वारा 77वे स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली गई थीं जिसमें हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लग रहे थे, इसी बीच कथित बजरंग दल, VHP और भाजपा के कायकर्ता तिरंगा यात्रा में घुस गए और “जय श्री राम” के नारे लगा कर मुसलमानों को भड़काने की कोशिश करने लगें।
घटना तब हुई जब सदर बाजार में कथित बजरंग दल, VHP और भाजपा कार्यकर्ताओं के तिरंगा यात्रा का सामना मुस्लिमों के तिरंगा यात्रा से हो गया. जिसे वो पचा नहीं पाए।
नारेबाजी के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. देखते ही देखते शहर दंगे के मुहाने पर खड़ा हो गया. पूरे बाजार में दहशत फैल गई कथित बजरंग दल, VHP और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज़बरदस्ती बाज़ार बंद करवाया गया।
बवाल के बीच मुस्लिम समाज के लोग तिरंगा यात्रा लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की. इसी बीच VHP/ बजरंग दल के नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़ के साथ सिटी कोतवाली पहुंच कर जय श्रीराम के नारे लगाकर थाने का घेराव करने लगें एवं फिर कार्यवाही ना करने का दबाव बनाते हुए चक्काजाम कर दिया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और शिकायत पर कार्रवाई की बात कही, जिसके बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए. फिल्हाल गुना शहर में तनाव का माहौल है और भारी पुलीस बल तैनात किया गया है पर गुना ASP अनिल पाटीदार इसे छोटी घटना बता कर समीक्षा करने की बात कर रहे हैं।