Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश: खंडवा में नमाज़ पढ़ रहें मुसलमानों पर भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

मध्य प्रदेश में नमाज़ पढ़ रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर कुछ लोगों द्वारा पथराव करने का आरोप लगा हैं, जिसके बाद से घायल हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

घटना खंडवा के तेमी खुर्द गांव की हैं तीन महीने पुरानी मामूली बात को लेकर आदिवासी और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया तथा जमकर मार पिटाई हुई।

इस झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं, मुस्लिम महिलाओं का आरोप हैं कि, आदिवासी समुदाय के 40-50 लोगों ने मस्जिद पर पथराव कर दिया था. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

पत्रकार मौहम्मद तनवीर के मुताबिक़, मध्य प्रदेश का खंडवा जिला इस्लामोफोबिया का गढ़ बन चुका है. मस्जिद मे नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों पर 40–50 लोगो की भीड़ ने हमला कर दिया. ईंट फेके, लाठी डंडे से मुस्लिमो को पीटा. जब पुलिस आई तो मुस्लिम युवकों को ही पीटा. घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

Leave a Comment