Journo Mirror
भारत

बिहार के मसूद रजा खान बने JNU में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष

देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्विद्यालय जवाहरलाल नेहरू के मसूद रजा खान को कॉंग्रेस की छात्र इकाई नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एन.एस.यु.आई) का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

मूलरूप से बिहार के कटिहार शहर के लड़कनियां टोला के रहने वाले मसूद ने जेएनयू से अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है और अभी वर्तमान में वो जेएनयू से ही पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर रहे हैं।

मसूद रजा खान का कहना हैं कि वो लगातार चार वर्षों से एनएसयूआई में एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं और इसी तरह से आगे भी छात्र व पार्टी हित मे अपना कार्य जारी रखेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले भी मसूद जेएनयू में एनएसयूआई के महासचिव के रूप में कार्यरत थे. मसूद रजा खान ने निरंतर अपने संघटन के किए पुरजोर मेहनत की जिसका परिणाम है कि उन्हें उपाध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, जेएनयू एनएसयूआई अध्यक्ष सुधांशु शेखर और अपने प्रभारी विनय यादव का शुक्रिया अदा किया साथ ही कहा की उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरने का वे भरसक प्रयास करेंगे।

Related posts

Leave a Comment