उत्तर प्रदेश पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल रहा हैं, इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के निमंत्रण पर राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी भी भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हुए।
मौलाना आमिर रशादी का कहना है कि कुछ पहल राजनैतिक दृष्टिकोण के बजाए समाजिक दृष्टिकोण से भी होनी चाहिए. आज जिस प्रकार देश भर में राजनैतिक लाभ पाने के लिए जानबूझकर नफरत और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाया जा रहा है ऐसे हालात में “भारत जोड़ो यात्रा” जैसी पहल एक सराहनीय कोशिश है।
इस यात्रा का समर्थन संविधान, सहिष्णुता और भाईचारा में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को करना चाहिए. देश प्रेम, सद्भाव, एकता से ही आगे बढ़ेगा।
ऐसे में हमारी पार्टी राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने ये फैसला किया कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाली इस पहल का हम समर्थन करते हैं और इसी सन्देश को लेकर हम इस यात्रा में शामिल हुए हैं।